Chapter 6 : Process and Bases of Accounting (लेखांकन की प्रक्रिया एवं आधार) MCQ Questions

My Dear Students, आज Accountancy Class 11th (I.Com 1St Year) Chapter 6 का Process and Bases of Accounting (लेखांकन की प्रक्रिया एवं आधार) से MCQ Questions देखेंगे, जहां से आप अपने तैयारी को परख सकते है और प्रैक्टिस कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है.

Chapter 6 : Process and Bases of Accounting (लेखांकन की प्रक्रिया एवं आधार) MCQ Questions

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)

I. निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य : State, whether the following statements are 'True' or 'False':

(1) लेखांकन प्रक्रिया से आशय लेन-देनों के अभिलेखन, वर्गीकरण तथा सारांश तैयार करने की लेखांकन क्रियाविधि के अनुक्रम से है. Process of accounting refers to the sequence of accounting procedures for recording, classifying and summarising the transactions.
Answer (उत्तर) :

False असत्य


(2) लेखांकन के रोकड़ आधार के अन्तर्गत लेखा पुस्तकों में तब प्रविष्टियों की जाती हैं जब नकद प्राप्त होता है अथवा भुगतान किया जाता है. Under the Cash Basis of Accounting, entries in the books of accounts are made when cash is received or paid.
Answer (उत्तर) :

False असत्य


(3) लेखांकन का नकदी आधार, मिलान सिद्धान्त का पालन नहीं करता है. Cash Basis of Accounting is incompatible with the Matching Principle.
Answer (उत्तर) :

False असत्य


(4) उपार्जन आधार लाभों की गणना के लिए उचित आधार है, क्योंकि व्ययों का मिलान इससे सम्बन्धित अर्जित आगम से होता है. Accrual Basis is a more appropriate basis for the calculation of profits as expenses are matched against revenue earned in relation thereto.
Answer (उत्तर) :

False असत्य


(5) नकदी आधार आगम की मान्यता तब देता है जबकि वस्तुओं का उत्पादन होता है. Cash Basis considers the revenue as realised when the goods are produced. 
Answer (उत्तर) :

TRUE सत्य


(6) लेखांकन का उपार्जन आधार व्यवसाय की क्रियाओं के परिचालनों के परिणाम तथा व्यवसाय की वित्तीय स्थिति का सच्चा एवं सही चित्र प्रस्तुत करता है. Accrual Basis of Accounting gives a true and fair view of the result of operations and financial position of the business.
Answer (उत्तर) :

False असत्य


II. निम्नलिखित विकल्पों में एक का चुनाव कर सही उत्तर बताइए (Indicate correct answer by choosing one of the alternatives given below):


(1) निम्न में से लेखा पुस्तकों में किसको अभिलेखित नहीं किया जायेगा : Which of the following will not be recorded in the books of account:
(A) माल का विक्रय (Sale of Goods) 
(B) वेतन का भुगतान (Payment of Salary)
(C) कर्मचारियों का वेतन (Salary to Staff)
(D) माल की आपूर्ति के लिए आदेश देना (Order for Supply of Goods)
Answer (उत्तर) :

(D) माल की आपूर्ति के लिए आदेश देना (Order for Supply of Goods)


(2) दोहरा लेखा प्रणाली के जन्मदाता है : Double Entry System owes its origin to:
(A) लुकास पैसियोली (Lucas Pacioli)
(B) एडम स्मिथ (Adam Smith)
(C) कोहलर (Kohler )
(D) कार्ल मार्क्स (Karl Marxs)
Answer (उत्तर) :

(A) लुकास पैसियोली (Lucas Pacioli)


(3) लेखांकन के नकदी आधार के अन्तर्गत व्ययों का लेखा किया जाता है : Under the Cash Basis of Accounting, expenses are recorded :
(A) भुगतान किये जाने पर (On Payment)
(B) व्यय देय होने पर (On being incurred)
(C) माल का विक्रय होने पर (On goods sell )
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Answer (उत्तर) :

(A) भुगतान किये जाने पर (On Payment)


(4) लेखांकन के उपार्जन आधार के अन्तर्गत व्ययों का लेखा किया जाता है. Under the Accrual Basis of Accounting, expenses are recorded:
(A) भुगतान किये जाने पर (On Payment)
(B) व्यय देय होने पर (On being incurred)
(C) 'A' एवं 'B' दोनों ('A' and 'B' both)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Answer (उत्तर) :

(B) व्यय देय होने पर (On being incurred)

Post a Comment

0 Comments

thecommerceworld YouTube Channel