Chapter 7 : लेन-देनों का प्रारम्भ मूल प्रलेख एवं प्रमाणक [ORIGIN OF TRANSACTIONS: SOURCE DOCUMENTS AND VOUCHERS] MCQ Questions & Answer

My Dear Students, आज Accountancy Class 11th (I.Com 1St Year) Chapter 7 का लेन-देनों का प्रारम्भ मूल प्रलेख एवं प्रमाणक [ORIGIN OF TRANSACTIONS: SOURCE DOCUMENTS AND VOUCHERS] से MCQ Questions देखेंगे, जहां से आप अपने तैयारी को परख सकते है और प्रैक्टिस कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है.

Chapter 7 : लेन-देनों का प्रारम्भ मूल प्रलेख एवं प्रमाणक [ORIGIN OF TRANSACTIONS: SOURCE DOCUMENTS AND VOUCHERS] MCQ Questions & Answer 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)

I. बताइए कि निम्नलिखित विवरण 'सही' हैं या 'गलत' : State, whether the following statements are 'True' or 'False':

(1) पुस्तकों में लिखे गये प्रत्येक लेन-देन का लिखित प्रमाण होना चाहिए. There should be documentary evidence of every transaction recorded in the books.

Answer (उत्तर) :

TRUE सत्य

(2) जब व्यापारी नकद माल बेचता है तो वह कैश मीमों देता है। When a trader sells goods for cash, he gives cash memo.

Answer (उत्तर) :

TRUE सत्य

(3) जब व्यापारी नकद माल खरीदता है तो वह कैश मीमो देता है.

When a trader purchases goods for cash, he gives cash memo. 

Answer (उत्तर) :

FALSE असत्य

(4)प्रमाणक एक लेन-देन का मौखिक प्रमाण है। 

Voucher is an oral evidence of a transaction. 

Answer (उत्तर) :

FALSE असत्य

(5) प्रमाणक लेन-देन का एक लिखित प्रमाण है। Voucher is a documentary evidence of a transaction (J.A.C., 2017)

Answer (उत्तर) :

TRUE सत्य


II. सही उत्तर का चयन कीजिए: Select the correct answer:

(1) नकद विक्रय के लिए प्रयोग किया जाने वाला मूल प्रलेख है : Source document used for cash sales is:

(A) कैश मीमों (Cash Memo) 

(B) बीजक एवं बिल (Invoice and Bill)

(C) नकद रसीद (Cash Receipt )

(D)नाम पत्र (Debit Note)

Answer (उत्तर) :

(A) कैश मीमों (Cash Memo)

(2) नाम पत्र किस लेन-देन के लिए तैयार किया जाता है: Debit note is prepared for which transaction:

(A) माल का क्रय करने के लिए (For purchase of goods) 

(B) माल का नकद विक्रय करने के लिए (For cash sales of goods)

(C) वापसी करने के लिए (For purchases returns)

(D) विक्रय वापसी करने के लिए (For sales returns) 

Answer (उत्तर) :

(C) वापसी करने के लिए (For purchases returns)

(3) निम्नलिखित में से कौन मूल प्रलेख नहीं है: Which of the following is not a source document:

(A) बीजक एवं बिल (Invoice and Bill) 

(B) रोकड़ वही (Cash Book)

(C) नाम पत्र (Debit Note) 

(D) नकद रसीद (Cash Receipt )

Answer (उत्तर) :

(B) रोकड़ वही (Cash Book)

(4) ............ एक ग्राहक को भेजा जाता है जब वह माल वापस करता है. ........... is sent to a customer when he returns goods.

(A) डेबिट नोट (Debit Note) 

(B) क्रेडिट नोट (Credit Note)

(C) बीजक (Invoice)

(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)

Answer (उत्तर) :

(B) क्रेडिट नोट (Credit Note)

(5) विक्रय बही में प्रविष्टि के लिए स्त्रोत प्रलेख या प्रयुक्त प्रमाणक है (For entry in the sales book, which of the following is the source of voucher):

(A) प्राप्त बीजक (Invoice received )

(B)भेजा गया बीजक (Invoice sent out)

(C) भेजा गया क्रेडिट नोट (Credit Note sent out)

(D) प्राप्त डेविट नोट (Debit Note received)

Answer (उत्तर) :

(B)भेजा गया बीजक (Invoice sent out)

Post a Comment

0 Comments

thecommerceworld YouTube Channel