Chapter 5 : Double Entry System (दोहरा लेखा प्रणाली) MCQ Questions & Answers

My Dear Students, आज Accountancy Class 11th (I.Com 1St Year) Chapter 5 का Double Entry System (दोहरा लेखा प्रणाली) से MCQ Questions देखेंगे, जहां से आप अपने तैयारी को परख सकते है और प्रैक्टिस कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है.


Chapter 5 : Double Entry System (दोहरा लेखा प्रणाली) MCQ Questions & Answers.

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)

I. सही विकल्प चुनिए (Select Correct Alternatives)


1. 'दोहरा लेखा प्रणाली' के जनक ल्युकस पैसियोली निवासी थे : Father of Double Entry System Lucas Pacioli was an inhabitant of :

(A) फ्रांस के (France)

(B) इटली के (Italy)

(C) ब्रिटेन के (Britain)

(D) अमेरिका के (America)

Answer (उत्तर) :

(B) इटली के (Italy)

2. पैसियोली ने दोहरा लेखा प्रणाली के सिद्धान्त का प्रतिपादन कब किया ? When did Pacioli propounded the principle of Double Entry System?

(A) 1494

(B) 1974

(C) 1484 

(D) 1543

Answer (उत्तर) :

(A) 1494 (१४९४)

3. ल्युकस पैसियोली की "De Computiset Scripturise" नामक पुस्तक किस सन् में प्रकाशित हुई थी ? In which year Lucas Pacioli's book, 'De Computiset Scripturise' was published? 

(A) 1400

(B) 1494

(C) 1594

(D) 1694

Answer (उत्तर) :

(B) 1494 (१४९४)

4. दोहरा लेखा प्रणाली में प्रत्येक सौदे के पहलू (पक्ष) होते हैं :

In double entry system, every transaction has............ aspects.

(A) एक (One)

(B) दो (Two)

(C) तीन (Three)

(D) चार (Four)

Answer (उत्तर) :

(B) दो (Two)

5. पुस्तपालन की दोहरा लेखा प्रणाली का अर्थ है.

Double Entry System of Book-Keeping means:

(A) लेखा पुस्तकों के दो सेट्स में प्रविष्टि (Entry in two sets of books of accounts)

(B) एक ही लेन-देन के दो पहलुओं की प्रविष्टि (Entry for the two-fold aspects of a transaction)

(C) दो तिथियों पर लेखा करना (Entry at two dates )

(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)

Answer (उत्तर) :

(B) एक ही लेन-देन के दो पहलुओं की प्रविष्टि (Entry for the two-fold aspects of a transaction)


II. बताइए कि निम्नलिखित कथन 'सत्य' हैं या 'असत्य': State whether the following statements are "True" or 'False'.


1. प्रत्येक लेन-देन का प्रभाव कम से कम दो खातों पर पड़ता है। Every transaction affects at least two accounts.

Answer (उत्तर) :

True सत्य

2. भारतीय लेखा प्रणाली अवैज्ञानिक है।

Indian accounting system is unscientific.

Answer (उत्तर) :

False असत्य

3. एकहरी लेखा प्रणाली वैज्ञानिक प्रणाली है।

Single Entry System is a scientific system.

Answer (उत्तर) :

False असत्य

4. दोहरा लेखा प्रणाली सर्वाधिक प्रचलित प्रणाली है।

Double Entry System is the most popular system. 

Answer (उत्तर) :

True सत्य

5. दोहरा लेखा प्रणाली वैज्ञानिक प्रणाली है।

Double Entry System is a scientific system.

Answer (उत्तर) :

True सत्य


III. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए (Fill in the blanks)


1. आधुनिक दोहरा लेखा प्रणाली का उद्गम स्थान .......... है.

The place of origin of modern Double Entry System is .......... .

Answer (उत्तर) :

इटली (Italy)

2. दोहरा लेखा प्रणाली का विकास .......... द्वारा हुआ.

Double Entry System was developed by........ .

Answer (उत्तर) :

ल्युकस पैसियोली (Lucas Pacioli)

3. प्रत्येक..........के लिए तत्संबंधीत ....... अनिवार्य है.

Every...........must have a corresponding......... .

Answer (उत्तर) :

नाम या डेबिट (Debit), जमा या क्रेडिट (Credit)

4. दोहरा लेखा प्रणाली के निश्चित ...... एवं सिद्धान्त होते हैं।

There are definite ........ and principles of double en try system.

Answer (उत्तर) :

नियम (Rules)

5. दोहरा लेखा प्रणाली के अनुसार प्रत्येक लेन-देन के ......पहलू या रूप होते हैं। 

There are.........aspects or forms of every transaction according to double entry system.

Answer (उत्तर) :

दो (Two)

MULTIPLE CHOICE QUESTIONS SERIES

Post a Comment

0 Comments

thecommerceworld YouTube Channel