Chapter 2 : Basic Accounting term or Terminology आधारभूत लेखांकन शब्द या शब्दावली MCQ Question

My Dear Students, आज Accountancy Class 11th (I.Com 1St Year) Chapter 2 का Basic Accounting term or Terminology आधारभूत लेखांकन शब्द या शब्दावली से MCQ Questions देखेंगे, जहां से आप अपने तैयारी को परख सकते है और प्रैक्टिस कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है.

Chapter 2 : Basic Accounting term or Terminology आधारभूत लेखांकन शब्द या शब्दावली MCQ Question


I. निम्नलिखित प्रशनों के उत्तर हां या नहीं में दे: Give the answer in 'Yes' or 'No' : क्या निम्नलिखित घटनाएं व्यावसायिक लेन देन का प्रतिनिधित्व करती है ? Do the following events represent business transactions?
 
(1) माल उधार क्रय किये जाते हैं। Goods are purchased on credit. 
Answer:

Yes हां


(2) व्यवसाय का स्वामी व्यवसाय से अपने घरेलू प्रयोग हेतु माल निकालता है। The owner of a business withdraws goods from business for his domestic use.
Answer:

Yes हां


(3) व्यवसाय का स्वामी व्यवसाय से अपने निजी प्रयोग हेतु रोकड निकालता है। The owner of a business withdraws cash from business for his personal use.
Answer:

Yes हां


(4) मशीनें नकद क्रय की गयीं। Machines were purchased for cash.
Answer:

Yes हां


(5) माल की आपूर्ति के लिए आदेश दिया गया है। Goods are ordered for supply.
Answer:

No नहीं


(6) अपने निजी बैंक खाते से ₹5,000 बेटे की फीस का भुगतान किया। Paid son's fees from his personal Bank account ₹5,000.
Answer:

No नहीं


 

II. बतलाइए निम्नलिखित कथन 'सत्य' हैं या 'असत्य' : State whether the following statements are "True or 'False':


(1) लाभ से पूँजी में वृद्धि होती है और हानि से कमी होती है। Capital is increased by profit and decreased by losses.
Answer:

True सत्य


(2) आहरण पूँजी को घटाता (कम करता) है. Drawings reduce capital. (J.A.C., 2012)
Answer:

True सत्य


(3) एक बाह्य घटना जिससे दो संस्थाओं के बीच किसी मूल्य का हस्तान्तरण या विनिमय होता है, लेन-देन कहलाता है. An external event which involves the transfer or exchange of something of value between two entities is called transaction.
Answer:

True सत्य


(4) बाहरी लोगों को देय राशि को पूँजी कहा जाता है. Amount owed to outsiders is called capital.
Answer:

False असत्य


(5) लेखांकन व्यावसायिक लेन-देनों को मौद्रिक रूप में मापता है। Accounting measures the business transactions in terms of monetary units. 
 Answer:

True सत्य


 

III. सही विकल्प का चयन कीजिए : Select the correct option:


(1) लेन-देन का अर्थ है : The meaning of transaction is : 
(A) माल एवं सेवाओं का विनिमय (Exchange of goods and services)
(B) माल एवं सेवाओं का मुद्रा में विनिमय (Exchange of goods and services in terms of money)
(C) माल एव मुद्रा का विनिमय (Exchange of goods and money)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Answer:

(B) माल एवं सेवाओं का मुद्रा में विनिमय (Exchange of goods and services in terms of money)


(2) अचल सम्पत्ति में सम्मिलित होते हैं : Fixed assets include :
(A) अन्तिम स्टॉक (Closing Stock)
(B) अग्रिम भुगतान (Payment in advance)
(C) फर्नीचर (Furniture)
(D) रोकड़ (Cash)
  Answer:

(C) फर्नीचर (Furniture)


(3) निम्नलिखित में कौन अमूर्त सम्पत्ति है? Which of the following is Intangible Asset ?
(A) ख्याति (Goodwill)
(B) भवन (Building)
(C) फर्नीचर (Furniture)
(D) रोकड़ (Cash)
Answer:

(A) ख्याति (Goodwill)


(4) एक व्यक्ति जिसे फर्म को रुपया देना है, ..........कहलाता है। A person who has to pay money to the firm is called.....
(A) लेनदार (Creditor)
(B) देनदार (Debtor)
(C) Strykendt (Supplier)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Answer:

(B) देनदार (Debtor)


(5) माल का अर्थ है : The meaning of goods is :(A) मदें जिनका उपक्रम व्यापार करती है (Items in which the enterprise deals)
(B) सम्पत्ति के रूप में प्रयोग की जाने वाली मदें (Items to be used as an asset)
(C) ये सभी (All of these)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Answer:

(A) मदें जिनका उपक्रम व्यापार करती है (Items in which the enterprise deals)


(6) एक व्यक्ति को जिसे फर्म द्वारा रुपया देना है ...कहलाता है. A person to whom money is owed by a firm is called........
(A) लेनदार (Creditor)
(B) देनदार (Debtor)
(C) बैंकर (Banker)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Answer:

(A) लेनदार (Creditor)


(7) निम्न में कौन-सी अमूर्त सम्पत्ति है ? Which is an Intangible Asset in the following ?
(A) ख्याति (Goodwill)  
(B) ट्रेडमार्क (Trademark)
(C) पेटेण्ट्स (Patents)
(D) ये सभी(All of these)   
Answer:

(D) ये सभी(All of these)


(8) माल के प्रकार हैं: Kinds of goods are :
(A) क्रय (Purchases)
(B) विक्रय (Sales)
(C) क्रय वापसी (Purchases Returns)
(D) ये सभी(All of these) 
Answer:

(D) ये सभी(All of these)


(9) निम्नलिखित में कौन-सा आय नहीं है ? Which of the following is not an income? (J.A.C., 2015 ) 
(A) कमीशन प्राप्त किया (Commission received)
(B) बट्टा प्राप्त किया (Discount received)
(C) ब्याज प्राप्त किया (Interest received)
(D) पूँजी प्रा त किया (Capital received)   
Answer:

(D) पूँजी प्रा त किया (Capital received)


(10) निम्नलिखित में कौन-सा व्यय नहीं है? Which of the following is not an expense ? 
(J.A.C., 2015)
(A) मजदूरी खाता (Wages A/C) 
(B) किराया भुगतान (Rent paid)
(C) अग्रिम मजदूरी भुगतान (Advance wages paid)
(D) मरम्मत के लिए मजदूरी दी (Wages paid for repairing)
Answer:

(C) अग्रिम मजदूरी भुगतान (Advance wages paid)


(11) निम्नलिखित में से कौन-सा व्यापारिक लेन-देन नहीं है ? Which of the following is not a business transaction ? (J.A.C., 2015)
(A) माल क्रय करने के कारण लेनदार को नकद भगतान किया (Cash paid to creditor for goods purchased)
(B) ₹ 10,000 मूल्य का माल आपूर्ति करने का आदेश प्राप्त किया (Received order to supply goods worth ₹10,000) (C) फर्नीचर पर ह्रास काटा गया (Depreciation charged on furniture)
(D) बिजली का भुगतान किया (Paid electric charges)
Answer:

(B) ₹ 10,000 मूल्य का माल आपूर्ति करने का आदेश प्राप्त किया (Received order to supply goods worth ₹10,000)


(12) निम्नलिखित में से कौन सा व्यापारिक लेन-देन नहीं है? Which of the following is not a business transaction ? (J.A.C., 2014)
(A) व्यापार के लिए फर्नीचर खरीदा (Bought furniture for business)
(B) कर्मचारियों को वेतन दिया (Paid salaries to employees)
(C) व्यक्तिगत बैंक खाते से पुत्र के स्कूल की फीस दी (Paid son's school fees from personal bank account)
(D) पुत्र के स्कूल की फीस व्यापार के पैसे से दी
(Paid son's school fees from business money)   
Answer:

(C) व्यक्तिगत बैंक खाते से पुत्र के स्कूल की फीस दी (Paid son's school fees from personal bank account)


(13) निम्नलिखित में कौन-सा व्यय नहीं है? Which of the following is not an expense ? (J.A.C., 2014)
(A) वेतन (Salaries)
(B) किराया (Rent)
(C) क्रय (Purchases)
(D) आहरण (Drawings)
Answer:

(D) आहरण (Drawings)


Post a Comment

0 Comments

thecommerceworld YouTube Channel