Chapter 8 : Accounting Equation (लेखांकन समीकरण) MCQ Questions & Answers

My Dear Students, आज Accountancy Class 11th (I.Com 1St Year) Chapter 8 का Accounting Equation (लेखांकन समीकरण) से MCQ Questions देखेंगे, जहां से आप अपने तैयारी को परख सकते है और प्रैक्टिस कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते है.


Chapter 8 : Accounting Equation (लेखांकन समीकरण) MCQ Questions & Answers 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)

I. सही विकल्प का चयन करें (Select the correct options) :


1. निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है ? (Which of the following equations is correct ?)

(a) Assets + Capital = Liabilities

(b) Assets - Liabilities = Capital

(c) Assets + Liabilities = Capital

(d) Liabilities - Capital = Assets

Answer (उत्तर) : 

(b) Assets - Liabilities = Capital

2. निम्नलिखित में से सही समीकरण चुनिए (Select the correct euqation from the following.): (A =Assets: L= Liability: C= Capital.)

(A) A (200000) = L (150000) + C 150000)

(B) A (525000) = L (212500) + C 312500)

(C) A (300000) = L (175000) + C 69000)

(D) A (470000) = L (250000) + C 225000)

Answer (उत्तर) : 

(B) A (525000) = L (212500) + C 312500)

3. मात नकद में खरीदने से (Goods purchased for cash will) 

(a) सम्पत्ति बढ़ेगी (Increase the asset ) 

(b) सम्पत्ति घटेगी (Decrease the asset )

(c) सम्पत्ति में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा (Have no effect on asset ) 

Answer (उत्तर) : 

(b) सम्पत्ति घटेगी (Decrease the asset )

4. आहरण पर ब्याज से (Interest on drawings will)

(a) पूंजी घटेगी (Decrease capital) 

(b) पूंजी बढ़ेगी (Increase capital)

(c) पूंजी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा (Have no effect on capital)

Answer (उत्तर) : 

(a) पूंजी घटेगी (Decrease capital)

5. व्यवस्थय की कुल सम्पत्तियों 1,00,000 है तथा कुल दायित्व ₹35,000 है तो पूँजी को राशि कितनी होगी ? (If the total assets of business are ₹ 1,00,000 and total liabilities ₹35,000, then find out the amount of capital)

(a) ₹64,000

(b) ₹65,000

(c) ₹55,000

Answer (उत्तर) : 

(b) ₹65,000

6. खाते का प्रारूप किस अंग्रेजी अक्षर के समान होता है ? (The format of an account is similar to which English alphabet ?)

(a) T

(b) A

(c) L

Answer (उत्तर) : 

(a) T

7. लेखांकन समीकरण का सम्बन्ध है (Accounting equation is related to : )

(a) केवल सम्पत्तियों से (Only assets) 

(b) केवल दायित्वों से (Only liabilities)

(c) सम्पत्ति, दायित्व तथा पूँजी से (Assets, Liabilities and capital)

Answer (उत्तर) : 

(c) सम्पत्ति, दायित्व तथा पूँजी से (Assets, Liabilities and capital)

8. लेखांकन समीकरण के आधार पर रिक्त स्थान भरो (Fill up the missing figures on the basis of the accounting equation):

(A) A (35000) = L (15000) + C ?)

(B) A (40000) = L (?) + C 13000)

(C) A (?) = L (8500) + C 17500)

Answer (उत्तर) : 

(A) ₹20000 Capital 

(B) ₹27000 Liability 

(C) ₹26000 Assets 


II. बताइए निम्नलिखित कथन 'सत्य' हैं या 'असत्य' (State whether the following statement are 'True' or 'False')


1. लेखांकन सदैव लेखांकन समीकरण पर आधारित है. Accounting is always based on Accounting Equation.

Answer (उत्तर) : 

TRUE सत्य

2. लेखांकन समीकरण को चिट्ठा समीकरण भी कहा जाता है.

Accounting Equation is also called Balance Sheet Equation.

Answer (उत्तर) : 

TRUE सत्य

3. दायित्व = पूँजी + सम्पत्तियाँ 

Liabilities = Capital + Assets

Answer (उत्तर) : 

False असत्य


III. रिक्त स्थानों को उपयुक्त शब्दों से भरें (Fill in the blanks with appropriate words) :


1. सोहन को दिए गए मजदूरी से सम्पत्ति ......... एवं पूँजी............. .

Wages paid to Sohan will.......... assets and ........... capital.

Answer (उत्तर) : 

Decrease (घटेगी), Also Decrease (भी घटेगी)

2. पूर्वदत्त किराया व्यापार के लिए ............ है.

Prepaid rent is .............. for business.

Answer (उत्तर) : 

Assets (सम्पत्ति)

3. अग्रिम ब्याज प्राप्त होने से व्यापार .......... में वृद्धि होगी.

Advance interest received will ............ of the business.

Answer (उत्तर) : 

Increase the Liabilities (के दायित्व)

4. खाते के बाएँ पक्ष को .............. कहते हैं तथा दाएँ पक्ष को ........... कहते हैं. Left side of an account is known as ............... and right side of an account is known as ........... .

Answer (उत्तर) : 

Debit (डेबिट) , Credit (क्रेडिट)

5. रोकड़ खाते में वृद्धि को ........... किया जाएगा.

Increase in cash account will be ..........

Answer (उत्तर) : 

Debit (डेबिट)

6. पूंजी खाते में कमी को किया जाएगा. Decrease in capital account will be ............. .

Answer (उत्तर) :

Debit (डेबिट)

Post a Comment

0 Comments

thecommerceworld YouTube Channel