E-KALYAAN POST MATRIC SCHOLARSHIP SESSION 2020 TO 2022 For B.Ed & Session 2021 to 2022 For Post Matric JHARKHAND
अनुसूचित जाति , जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना ( 2021 -22 ) ( Sc / St / Obc Post Matric Scholarship Session 2021 to 2022 & B.ed Session 2020 to 2022 :- Jharkhand E-KALYAAN छात्रवृति Form आ गया है आप Last Date से पहले जरूर भर दे।
E-KALYAAN POST MATRIC SCHOLARSHIP | Dates & Links |
---|---|
LAST DATE 👉 | 18/02/2022 To 28/02/2022 |
Post Matric Fresh and Renewal Application 2021-22 (Within State & Out State) Registration - (Last date for online registration and submission of application form - 28 feb 2022 | CLICK HERE |
LAST 👉 | 18/02/2022 to 28/02/2022 |
Filling of Application by Post Matric (Within State & Out of State) Students session 2020 to 2022– Click Here (Academic Year 2020-21, only for B.Ed course, if already applied students are not eligible) (Last date for online registration and submission of application form - 28 Feb 2022 | CLICK HERE |
Jharkhand E-Kalyan Post Matric Scholarship Rule & Regulations
1. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वैसे छात्र / छात्राएं ही आवेदन कर सकतें हैं , जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ( सभी स्त्रोतों से ) 50 लाख ( पच्चास लाख ) से अधिक नही हो ।
2. पिछड़ी जाति के वैसे छात्र / छात्राएं ही आवेदन कर सकतें हैं , जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ( सभी स्त्रोतों से ) 1.5 लाख ( एक लाख पच्चास हजार ) से अधिक नही हो ।
3. छात्रवृत्ति पाने की योग्यता रखने वाले छात्र / छात्रा बेबसाइट - https://ekalyan.cgg.gov.in पर ऑन लाईन आवेदन करेगें ।
4. ऑन लाईन आवेदन के हार्डकॉपी ( printout ) पर छात्र अपना एवं अपने अभिभावक का हस्ताक्षर कराकर महाविद्यालय में जमा करेगें ।
5. हार्डकॉपी पर प्राचार्य के हस्ताक्षर के बाद निम्न प्रमाण-पत्रों के स्केन कॉपी ( Scanned Copy ) के साथ वेबसाइट पर पुनः अपलोड करेगें --
- # 01 अप्रैल 2021 के बाद का निर्गत आय प्रमाण -पत्र
- # जाति प्रमाण-पत्र ( Caste Certificate )
- # आवासीय प्रमाण-पत्र ( Residential Certificate )
- # बोनाफाईड प्रमाण-पत्र ( Bonafide Certificate )
- # पूर्व के परीक्षा [ Xth / XI th /Ug ] का अंकपत्र ( Mark sheet )
- # बैंक खाता पासबुक के पहले पेज , जिसमें Account No. एवं IFS Code उल्लेखित हो , का फोटोकॉपी । ( बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए )
7. नये Education Institutions जिनको E-KALYAAN Portal में Registration करना है वो 26/07/2021 से 14/08/21 तक Registration करले और Registered Education Institutions जिनको Renewal के लिए Apply करना है वो भी 26/7/21 से 14/08/2021 तक कर दे।
8. Educational Institution , छात्र छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन 17/08/2021 से 20/10/21 तक ।
0 Comments