गैर लाभकारी  संगठ (Not For Profit org.)-Hindi

गैर लाभकारी  संगठ (Not For Profit org.)

12th www.thecommerceworld.in

अर्थ (Meaning)

एसी संस्थाएं जिनकी  सुरुवात लाभ ना कमाने के लिए की गई हो उनका उद्देश्य अपने सदस्यों और समाज को सेवा प्रदान करने का होता है। 
 ऐसी संस्थाओं में क्लब, अशप्ताल, पुस्तकालय, विद्यालय, महाविद्यालय, धार्मिक संस्था और सामाजिक व संस्कृतिक समिति आदि सम्मिलित की जाती है।

गैर व्यापारिक संगठनों के उदाहरण:-

* एजुकेशनल इंस्टीट्यूट - विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय।
* धार्मिक संस्था - मंदिर, मसजिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर।
*खेल संस्था - खेल कलब ।
*सामाजिक संस्था - अश्पताल, पुस्तकालय।

गैर व्यासायिक संस्था का उद्देश्य (objects)

अपने सदस्यों और समाज को सेवा प्रदान करना, लोक कल्याण में वृद्धि, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ, कला, संस्कृति, साहित्य और चेतना में वृद्धि, बिना लान के उद्देश्य से करना।

दोस्तो आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेगे कुछ और जानेंगे तब तक के ख्याल रखे अपना जय हिन्द


ye bhi padhe:-
HAZARIBAG HILL STATION-EK JHALAK 2019
B.COM (HONS) SYLLABUS AND SUBJECT VBU-2018
Meaning of Depreciation and Methods
Partnership meaning-Hindi me
UGC NET EXAM 2018-NTA



Post a Comment

0 Comments

thecommerceworld YouTube Channel